November 23, 2024

गुरुद्वारा समिति बनाए जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद,प्रशासन में मचा हड़कंप

रिपोर्ट-इकरार हुसैन

काशीपुर।16 जनवरी 2024 गुरुद्वारा समिति बनाए जाने को लेकर गुरुद्वारा के ग्रंथि और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। ग्रामीणों ने गुरुद्वारा समिति बनाए जाने को लेकर हंगामा करते हुए प्रशासन को बुलाकर गुरुद्वारा की गुल्लक को सीज करते हुए प्रशासन से अति शीघ्र गुरुद्वारा समिति का चुनाव कराए जाने की मांग की है। विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया सूचना पर कुंडा थाना प्रभारी समेत काशीपुर तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर गुरुद्वारा समिति की गुल्लक को सीज कर दिया।

बता दे की कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुर नवलपुर में स्थित गुरुद्वारा संत भाई हिम्मत सिंह महाराज के गुरुद्वारा समिति की चुनाव कराए जाने को लेकर ग्रामीण और गुरुद्वारा के ग्रंथि हरनाम सिंह निवासी दुर्गापुर नवलपुर हाल निवासी सीज गंज साहिब दिल्ली बीच सोमवार सुबह प्रात करीब 7:00 बजे दोनों पक्ष में विवाद हो गया सूचना पर पुलिस प्रशासन और काशीपुर तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर गुरुद्वारा की गुल्लक को फिलहाल प्रशासन ने सीज कर दिया है। इसके बाद ग्राम प्रधान समेत ग्राम सभा के सैकड़ो की तादाद में लोग उप जिला अधिकारी कार्यालय काशीपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने उप जिला अधिकारी से गुरुद्वारा समिति के चुनाव को अति शीघ्र कराए जाने की मांग की। इस मौके पर ग्राम प्रधान इंद्र सिंह ने बताया की गुरुद्वारा संत भाई हिम्मत सिंह महाराज के ग्रंथी हरनाम सिंह गुरुद्वारे के द्वारा पिछले 18 वर्षों से समिति का गठन नहीं किया गया है वर्तमान में गुरुद्वारा के नाम से जो भी चंदा इकट्ठा होता है ग्रंथि हरनाम सिंह ग्रामीणों को उसका कोई हिसाब नहीं देते हैं।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण चाहते हैं की नए सिरे से गुरुद्वारा समिति का गठन किया जाए जिससे कि गुरुद्वारा के लिए एकत्रित किया गया धन का कोई दुरुपयोग ना कर सके। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 18 वर्षों से ग्रंथि हरनाम सिंह मनमाने तरीके से गुरुद्वारे के धन का दुरुपयोग कर रहे हैं।उप जिला अधिकारी से मिलने वालों में ग्राम प्रधान इंद्र सिंह, त्रिलोक सिंह, सनी सिंह, गुरमीत सिंह, सनी, गुरमेल सिंह, सुखा, नवनीत सिंह ,परमजीत सिंह, त्रिलोक सिंह, तीरथ सिंह, नरेंद्र सिंह, बीडीसी सदस्य करतार सिंह, पूर्व बीटीसी मेंबर जीवित सिंह, दिलावर सिंह, जसपाल सिंह, कालू सिंह, मनजीत सिंह, गुरनाम सिंह, परमजीत सिंह, के अलावा सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।