January 22, 2025

अब कांग्रेस प्रत्याशी के बहकावे में नहीं आएगी काशीपुर की जनता: दीपक बाली

रिपोर्ट- इकरार हुसैन

काशीपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली का धुआंधार चुनाव प्रचार जारी रहा और उन्हें विभिन्न वार्डो में लगातार सामाजिक संस्थाओं एवं मतदाताओं का अपार समर्थन मिल रहा है। प्रजापति समाज, कश्यप समाज, तथा अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने उन्हें समर्थन पत्र सौंप कर तन मन धन से चुनाव जिताने की घोषणा की तो वहीं दूसरी ब्राह्मण सभा ने ब्राह्मण होने के नाते उन्हें चुनाव जिताने की बात कही है।

दीपक बाली  ने ब्राह्मण सभा की मासिक बैठक में पहुंचकर समर्थन मांगा और पिछले दिनों ब्राह्मण सभा से जुड़े दिवंगत लोगों को  श्रद्धांजलि दी। यहां आयोजित कार्यक्रम का संचालन ब्राह्मण सभा के महामंत्री शैलेंद्र कुमार शर्मा ने किया तथा अध्यक्षता सुभाष चंद्र शर्मा ने की। यहां मौजूद मुख्य संरक्षक सुशील गुड़िया , संरक्षक सुरेंद्र शर्मा मधुर, केके शर्मा, सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों ने कहां कि दीपक बाली चूंकि एक ब्राह्मण है लिहाजा हम उन्हें चुनाव जिताने की अपील करते हैं। इस कार्यक्रम में दीपक बाली की पत्नी श्रीमती उर्वशी दत्त बाली भी मौजूद रही। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने भी अपनी कॉलोनी में आयोजित शानदार कार्यक्रम में अपने साथियों के साथ श्री बाली को समर्थन पत्र सोंपकर तन मन धन से चुनाव लड़ाने की बात कही। उधर प्रजापति समाज के संरक्षक कैलाश प्रजापति एडवोकेट उपाध्यक्ष सूरज प्रकाश प्रजापति महासचिव मुकेश कुमार प्रजापति कोषाध्यक्ष पतराम सिंह संयुक्त सचिव कवि विवेक प्रजापति मनोज कुमार गोले वीर सिंह महेश कुमार गोले फकीरचंद रवि प्रजापति प्रेम प्रजापति आदि ने एक पत्र सौंप कर दीपक बाली को उनकी बेहतर कार्य प्रणाली तथा भाजपा के केंद्र और राज्य सरकार की विकास परक सोच को देखते हुए अपनी संस्था का समर्थन पत्र सोंपा और कहा कि प्रजापति समाज हमेशा ही भाजपा के साथ रहा है। कश्यप समाज ने भी एक कार्यक्रम आयोजित कर दीपक बाली को समर्थन देने की घोषणा की।

दीपक बाली भारत विकास परिषद के कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्हें समर्थन देने को लेकर चाय पर चर्चा हुई। दीपक बाली ने  द्रोणबिहार वार्ड 33 में तथा आईजीएल के पास  बंगाली कॉलोनी में पार्षद प्रत्याशियों के साथ नुक्कड़ सभाएं की और काशीपुर के विकास के लिए लोगों से कमल के फूल पर मोहर लगाने की अपील की। डाकखाना रोड पर बिग बॉस शोरूम पर दीपक बाली का शानदार स्वागत किया गया। उन्होंने आज सुबह अनन्या होटल के सामने स्थित बैंक कॉलोनी से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की और जीवन रेखा हॉस्पिटल के सामने कुलवंत सिंह  ढिल्लों के आवास पर नुक्कड़ सभा की। प्रकाश सिटी से आगे पशु चिकित्सालय के पास वार्ड आठ मैं नुक्कड़ सभा करने के बाद श्री बाली अपने समर्थको सहित तुलाराम स्कूल के पास सचिन कंपटीशन क्लासेज पर पहुंचे जहां बैठक के दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया। ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप के आवास पर भी दीपक बाली का जोरदार स्वागत कर अनेक लोगों ने समर्थन दिया। दीपक बाली ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी चाहे अपने नेताओं के साथ मिलकर कितना भी जोर लगा ले मगर अब काशीपुर का मतदाता कांग्रेस को नहीं बल्कि केवल विकास के लिए कमल के फूल पर मोर लगाएगा। कांग्रेस प्रत्याशी जिस तरह से भाईजान और भाई साहब का खेल खेल रहे हैं और इस शहर की फिजा खराब करना चाहते हैं उसका काशीपुर की जनता मुंह तोड़ जवाब देगी। भाजपा की युवा मोर्चा और महिला मोर्चा की टीमे भी विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में जुटी है और दीपक बाली की धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी बाली भी निरंतर चुनाव प्रचार कर रही है। चुनाव प्रचार में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा खिलेंद्र चौधरी गुरविंदर सिंह चंडोक आशीष गुप्ता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आई पूर्व मेयर प्रत्याशी श्रीमती मुक्ता सिंह पूर्व मेयर उषा चौधरी सीमा चौहान डॉक्टर यशपाल सिंह रावत शशांक गहतोडी राहुल पैगिया लवीश अरोरा अभिषेक गोयल शक्ति अग्रवाल राजेंद्र सिंह सैनी श्याम अरोरा अशोक अरोरा बबली बजाज मोहन बिष्ट गगन कांबोज कमलेश कुमार बिट्टू राणा मंजू यादव राज दीपिका मधुर सुधा शर्मा रीति नागर निशा चौहान प्रियंका अग्रवाल जसवीर सिंह सैनी प्रतीक अग्रवाल पुष्प अग्रवाल विनीत चौधरी जैकी हरजीत सिंह हैप्पी समीर चतुर्वेदी मनोज कौशिक पवित्र शर्मा अमिताभ सक्सेना एडवोकेट अमित सक्सेना एडवोकेट उदित अग्रवाल पंकज मित्तल सहित तमाम भाजपाई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।