काशीपुर 19 जनवरी 2025 कांग्रेस की पूर्व प्रदेश सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य तथा कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी समरपाल सिंह की पुत्री जो पूर्व में मेयर का चुनाव भी लड़ चुकी है श्रीमती मुक्ता सिंह कांग्रेस को अलविदा कह आज भाजपा में शामिल हो गई।
बता दे की भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के पक्ष में रोड शो करने पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस रोड शो को देखकर लग रहा था की मानो काशीपुर की समस्त जनता रोड शो में उमड़ पड़ी है। माना जा रहा है कि काशीपुर में पूर्व में अन्य पार्टियों के कार्यक्रम में इतना बड़ा जन सैलाब नहीं देखा गया । इस जन सैलाब से लग रहा था कि इस बार दीपक बाली ही मेयर की कुर्सी पर विराजमान होंगे। यह रोड शो नगर के किला मोहल्ले से शुरू होकर मेन बाजार, महाराणा प्रताप चौक पर जाकर समाप्त हुआ। यहां बता दे की पूरी मार्केट भाजपा के झंडे बेनरो से पटी पड़ी थी।
लोगों में चर्चा थी की इस बार भाजपा के इस सुनामी लहर को कोई नहीं रोक पाएगा, माना जा रहा है जहां भी प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्टार प्रचारक के रूप में पहुंचे हैं वहां लोगों का निर्णय बदल गया । अब वह दिन आ गया है जब भाजपा का मेयर काशीपुर की नगर निगम की सीट पर विराजमान होंगे ऐसा लोगों का कहना है। इसके उपरांत मुख्यमंत्री की काशीपुर में एक जनसभा भी हुई जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत कर उनके ओजस्वी विचार सुने और प्रण किया
कि इस बार दीपक बाली ही काशीपुर के युवा मेयर होंगे। यहां बता दे की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर रामनगर रोड स्थित स्टेडियम में 2:40 मिनट पर उतरा इस दौरान श्री धामी ने स्टेडियम के सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी की। इसके उपरांत कारों का काफिला मोहल्ला किला की ओर कूच कर गया । वहा पर भाजपाइयों का जन सैलाब देखकर खुद मुख्यमंत्री भी आशार्यचकित रह गए । इस दौरान रोड शो में भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली, नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा के सांसद अजय भट्ट, क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पीसीयू चेयमेन राम मेहरोत्रा, भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी मुख्यमंत्री के साथ रोड शो में सम्मिलित थे। इतनी भारी भीड़ देखकर दीपक बाली भी अपनी सारी थकावट भूल गए। जनता ने उन्हें इतनी भीड़ दिखाकर आश्वस्त कर दिया कि इस बार का मेयर काशीपुर की शान दीपक वाली ही होंगे । निकाय चुनाव की सुनामी अपने आखिरी चरण में पहुंच चुकी है,प्रदेश में जहां कांग्रेस अपने अस्तित्व को बढ़ाने में जुटी है तो वहीं बीजेपी अपना जलवा पुनः कायम रखने के लिए तूफानी दौरे और धुंआधार प्रचार में लगी हुई है।
सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने किया वायरल वीडियो का खंडन देखिए क्या कहा
भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक वाली ने कांग्रेस प्रत्याशी व महानगर अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल को जनसंपर्क में मिल रहा है आशीर्वाद