काशीपुर 15 जनवरी 2025 पार्षद प्रत्याशी का चुनाव प्रचार अब तेज हो गया है जनता उन्हें उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए खूब समर्थन दे रही है। बता दें कि भाजपा प्रत्याशी वार्ड नंबर 3 जसपुर खुर्द से भाजपा पार्षद अनिल कुमार को जनता खूब पसंद कर रही है। बता दें कि भाजपा प्रत्याशी अनिल कुमार पूर्व में भी पार्षद रह चुके हैं और उनके पार्षद रहते समय जसपुर खुर्द में करीब 90 सड़के नगर निगम से उनके द्वारा बनवाई गई हैं। उनके विकास कार्यों को देखते हुए जनता उन्हें अबकी बार भी पार्षद पद पर देखना चाहती है
जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है अनिल कुमार के पूर्व में किए गए कार्यों की वजह से जनता अब उन्हें खूब पसंद कर रही है और हर तरफ से एक ही आवाज उठ रही है अनिल कुमार फिर एक बार अनिल कुमार फिर एक बार का नारा खूब लग रहा है। वह जहां-जहां नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं लोग उनकी प्रशंसा करते थक नहीं रहे हैं और जनता उन्हें 23 जनवरी को भी चुनकर दोबारा पार्षद बनने के लिए बेकरार हो रही है। तो वही भाजपा प्रत्याशी अनिल कुमार ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता उन्हें एक बार और मौका दें तो वह इससे भी ज्यादा विकास कार्य वार्ड नंबर 3 जसपुर खुर्द कराएंगे जो भी वादा मैं अपने वार्ड की जनता से कर रहा हूं उन बादो पर खरा उतर कर दिखाऊंगा।
सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने किया वायरल वीडियो का खंडन देखिए क्या कहा
भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक वाली ने कांग्रेस प्रत्याशी व महानगर अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल को जनसंपर्क में मिल रहा है आशीर्वाद