January 10, 2025

कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय में भाजपा को छोड़कर दर्जनों लोग हुए कांग्रेस में शामिल

रिपोर्ट-इकरार हुसैन


काशीपुर 10 जनवरी 2025 कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल के चुनाव को लेकर नगर निगम के चुनाव में अब प्रदेश स्तर के नेताओं ने भागीदारी करनी शुरू कर दी है सभी राजनीतिक दल अपने-अपने दल के प्रत्याशियों को भारी मतों से जीतने के लिए मैदान में उतर कर प्रचार प्रसार तेज कर दिया है  बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल को भारी मतों से जितने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा देर शाम रामनगर रोड स्थित कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल के चुनाव कार्यालय पहुंचे जहां पर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मलाए पहना कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का प्रदेश अध्यक्ष ने फूल मालाए पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वह कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल को जीतने के लिए काशीपुर उनके चुनाव प्रचार के लिए आए हैं उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल भारी मतों से विजई होंगे। आगे उन्होंने कहा कि सीधा-सीधा संदेश है कि कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड में सभी नगर निगम और नगर पंचायत में नगर पालिकाओं में प्रचंड जीत हासिल कर रही है। भारतीय जनता पार्टी पर तंज करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के मुद्दों पर बात नहीं करती उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी नाम है।उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा जगह-जगह वोट लगे हुए हैं जिन पर लिखा है बांटोगे तो काटोगे  आगे उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ धर्म की राजनीति करती है वह कौन से धर्म की राजनीति करती है नफरत फैलाने वाली स्कीम है कौन सा धर्म की बात करते हैं हम सनातन धर्म की बात करें जिसको हम हिंदुत्व कहते हैं उसमें तो यह कहा जाता है कि
प्राणियों का कल्याण हो विश्व में सद्भावना हो हिंदू का कल्याण हो मुसलमान का कल्याण हो हमारे घर सिख कहो या ईसाई का हो यह नहीं कहते बल्कि यह कहते हैं कि सभी का कल्याण हो उन्होंने कहा कि हमारे धर्म में यह कहा जाता है कि प्राणियों का कल्याण हो भाजपा किस प्राणियों की बात कर रही है उन्होंने कहा कि यह सिर्फ और सिर्फ नफरत फैलाने की राजनीति कर रही है। जिससे कि जनता को घर में शिक्षित पढ़े लिखे बेटी और बेटे घर पर बेरोजगार ना दिखे, टूटी हुई सड़क ना दिखे ,टूटी हुई नालियां ना दिखे, आगे उन्होंने कहा कि यह कूड़ा घर बनाने की बात नहीं करते। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है आज नौकरियां लगाने के लिए 50 लख रुपए की रिश्वत देनी पड़ती है उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में है जिन मुद्दों को हम जनता के सामने रख रहे हैं उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है की घरों में स्वच्छ पानी आए लोगों को घरों में आरो लगाने की आवश्यकता ना पड़े। हमारा मकसद है की स्कूलों में अच्छे टीचर हो अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी ना हो अस्पतालों में दवाइयां की कमी ना हो हम पर्यावरण का ध्यान रखना चाहते हैं। जो प्रदूषण हो रहा है उसको हम कैसे खत्म करें हम उसका ध्यान रखना चाहते हैं। उन्हों ने कहा कि हमारे लोग आपस में मशवरा कर रहे हैं की नगर निगम और नगर पालिकाओं को और नगर पंचायत को हम किस तरह से पैरों पर खड़ा कर सकें कि हमको किसी दूसरे से पैसों की आवश्यकता ना पढ़ सके इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।