काशीपुर। उत्तराखंड निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं चुनाव की तिथि जारी होते ही संभावित प्रत्याशियों के चेहरे खिल उठे हैं। और कांग्रेस तथा भाजपा दोनों ही दालों के संभावित प्रत्याशियों ने अपने-अपनी पार्टी के पर्यवेक्षकों के समक्ष प्रबल दावेदारी करते हुए प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है तो वही संभावित प्रत्याशियों के समर्थकों के साथ ही अपने समाज के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग भी क्षेत्र में उठ रही है।बता दे की काशीपुर से भारतीय वैश्य महासंघ के द्वारा उनके समाज के व्यक्ति मेयर पद के प्रबल दावेदार बताते हुए शक्ति प्रकाश अग्रवाल के समर्थन में आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन बाजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित किया गया जिसमें भारतीय वैश्य महासंघ की काशीपुर इकाई के द्वारा भाजपा से शक्ति प्रकाश अग्रवाल को मेयर उम्मीदवार बनाए जाने की प्रदेश नेतृत्व से मांग की है। इस दौरान वैश्य समाज के दर्जनों लोगों ने मंच से अपने संबोधन में भाजपा हाईकमान से अपील करते हुए कहा कि हमेशा से ही वैश्य समाज भाजपा को समर्थन देता रहा है और अपना अमूल्य वोट भी हमेशा से भाजपा को ही देता रहा है।अब काशीपुर नगर निगम की सीट सामान्य होते ही समाज के सभी लोग भाजपा आलाकमान से समाज के शक्ति अग्रवाल के लिए टिकट की मांग कर रहे है। भारतीय वैश्य महासंघ के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल ने कहा कि समाज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा आलाकमान से शक्ति अग्रवाल को टिकट देने की मांग कर रहा है क्योंकि शक्ति अग्रवाल एक समाज सेवी और कर्मष्ठ व्यक्ति हैं।
आज काशीपुर को ऐसे ही समाज से भी व्यक्ति की आवश्यकता है जो नगर का चौतरफा विकास कर सके। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश नेतृत्व ने शक्ति प्रकाश अग्रवाल को मेयर का उम्मीदवार बनाया तो हम विश्वास दिलाते है कि भारी मतों से विजयी दिलाएंगे।और भारी मतों से जीतने के बाद काशीपुर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में शक्ति प्रकाश अग्रवाल कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि भाजपा आलाकमान शक्ति अग्रवाल को टिकट नहीं देता है तब भी वैश्य समाज भाजपा प्रत्याशी को ही समर्थन करेगा। इस दौरान सत्यम अग्रवाल, गौरव गुप्ता, सुमित अग्रवाल, रिचेंद्र रस्तोगी, निशांत रस्तोगी, सौरभ अग्रवाल, राम अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, आशीष गोयल, नितिन अग्रवाल, गौरव गुप्ता, आशुतोष अग्रवाल, नवदीप बिश्नोई, पुष्प अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सचिन पैगिया , शिखर गोयल, प्रियम अग्रवाल, हार्दिक तायल, सिद्धांत गोयल मौजूद थे।
सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
कांग्रेस पार्टी ने मौका दिया तो जसपुर को नशा मुक्त बनाएंगे जसपुर नगर में दौड़ेगी विकास की लहर
राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता का खिताब जीतकर उर्वशी दत्त बाली ने किया काशीपुर का नाम रोशन
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो युवकों को 14.80 ग्राम स्मैक के सात गिरफ्तार कर किया न्यायालय में पेश