काशीपुर 26 जनवरी 2024
काशीपुर:75 वा गणतंत्र दिवस पूरे देश में हर्ष उल्लास के साथ मनाया तो वही ढकिया गुलाबो रोड स्थित हरिदेव कॉलेज ऑफ़ लॉ में धूमधाम से मनाया गया। कॉलेज प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रीय गान भी गया गया।
इस दौरान वहां पर एक दूसरे को मिठाई भी वितरण की इस गणतंत्र दिवस को बच्चा-बच्चा बड़ी हर्ष उल्लास के साथ मनाता दिखाई दिए। इस मौके पर कॉलेज के डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह ढिल्लों ने बताया कि पहली बार 26 जनवरी, 1950 को गणतंत्र दिवस मनाया गया था। हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था जबकि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान अस्तित्व में आया था और भारत एक गणराज्य बना था। इसलिए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस बार के गणतंत्र दिवस के आयोजन में, राष्ट्र ध्वज को फहराने के बाद पहली बार महिलाएं शंख नादस्वरम नगाड़ा बजाते हुए परेड करेंगी। हरिदेव कॉलेज ऑफ़ लॉ के डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह ढिल्लों ने बताया कि
ध्वजारोहण करने में प्रोफेसर गुरमीत ,सिंह के जी के पी जी कॉलेज मुरादाबाद, डॉ संजय शर्मा,सोनिया अरोड़ा, स्नेहा वर्मा, काजल ,जसवंत सिंह, राजेश कुमार , धीरेंद्र बिष्ट ,सैफ अली, हरीराज ,स्टूडेंट में नेहा कुरैशी, शिखर यादव ,शरमीन अंसारी, समरीन जहां, रितिक चौधरी ,आनंद विजय यादव ,प्रखर गुप्ता ,मोहम्मद आकिब ,राज चंद्र ,सत्यपाल सिंह, आदि मौजूद रहे















सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
भाजपा की कठपुतली बनकर रह गई ई डी : सरस्वती
डॉ. आंबेडकर को आत्मसात कर समाज बदले : सरस्वती
महिला अत्याचार और आरक्षण पर भाजपा की चुप्पी : अलका पाल