February 28, 2025

महापौर दीपक बाली ने शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर वितरित किया प्रसाद

रिपोर्ट-इकरार हुसैन

काशीपुर। चार दिन तक चले विशाल भंडारे में पहुंचकर महापौर दीपक बाली ने न सिर्फ अपने हाथों से शिव भक्तों को प्रसाद वितरित किया बल्कि पुष्प वर्षा कर शिव भक्तों का शानदार स्वागत किया और सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी।

महापौर ने हरिद्वार से कावड़ लेकर भंडारे में पहुंची पार्षद वैशाली गुप्ता का भी स्वागत किया। वैसे तो श्री बाली हर वर्ष शिव भक्तों की सेवा करते आए हैं मगर चुनाव जीतने के बाद एक जनप्रतिनिधि के रूप में उनके द्वारा शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा करने की यह अभिनव पहल की गई है।

उल्लेखनीय है कि बैलजुड़ी मोड पर पिछले करीब 15 वर्षों से जनपद रामपुर के स्वार तहसील के गांव हसनपुर उत्तरी के ग्रामीणों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। दीपक बाली वैसे तो पिछले कई वर्षों से इस भंडारे में न सिर्फ सहयोग करते हैं बल्कि भंडारे में पहुंचकर शिव भक्तों की सेवा और स्वागत भी करते हैं। इस भंडारे के आयोजन में मूल भूमिका तो महेश मौर्य के नेतृत्व में उक्त ग्राम वासियों हरपाल सिंह बालकिशन रूप किशोर लाखन सिंह डॉक्टर तुलाराम हीरालाल अरविंद इंद्रेश कुमार लव कुमार टेंट वाले तेज सिंह हरदेश कुमार नवरत्न सतीश अशोक कुमार जोनी मौर्य अंकुर आदि की ही रहती है जो दिन रात मेहनत कर शिव भक्तों की खूब सेवा करते है मगर भंडारे को और चार चांद लगाने में संजीवनी हॉस्पिटल के एमडी मुकेश चावला मनीष चावला राजकुमार गुंबर समाजसेवी अमन बाली मनोज बाढला पर्यावरणविद एस आर अग्रवाल और सुधांशु प्रकाश वर्मा उर्फ रिंकू वर्मा जितेन्द्र कुमार बंटी द्वारा भी भरपूर सहयोग किया जाता है। 22 फरवरी की शाम से शुरू हुआ यह भंडारा 25 फरवरी तक चला। महापौर दीपक बाली ने अपने साथियों चौधरी समरपाल सिंह मुकेश चावला मनीष चावला जतिन नरूला बिट्टू राणा अमन बाली आदि के साथ भंडारे में पहुंचकर शिव भक्तों को प्रसाद वितरित किया और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। उन्होंने आसपास लगे भंडारों में जाकर भी शिव भक्तों का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि हरिद्वार से पवित्र जल लाने वाले शिव भक्तों को गांव बैल जुड़ी के पास ओवर ब्रिज पर अंधेरा रहने से भारी परेशानियां होती है मगर कभी भी किसी जनप्रतिनिधि ने इस और ध्यान ही नहीं दिया। इस बार इस समस्या का स्वयं संज्ञान लेकर श्री बाली ने जसपुर विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद अपने खर्चे पर जनरेटर लगवा कर पुल पर जो स्ट्रीट लाइटों की वैकल्पिक व्यवस्था की उसका सभी शिव भक्तों ने स्वागत किया।