February 28, 2025

पति द्वारा पत्नी की चाकू से गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट इकरार हुसैन

काशीपुर :13 फरवरी 2025 महिला की गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर आरोपी पति को माननीय न्यायालय में पेश किया है। बता दें कि घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्र अधिकारी दीपक कुमार ने बताया बीती शाम पति के द्वारा पत्नी की चाकू से गला रेत कर हत्या करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने पुत्र की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। बता दे की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्र अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 12 फरवरी को चौकी कटोराताल पर मोहल्ला ओझान से एक व्यक्ति ने चौकी आकर सूचना दी कि खान मेडिकल स्टोर के बगल में किराए पर रह रही एक महिला को उसके पति द्वारा चाकू मार दिया है इस सूचना पर पुलिस बल के मौके पर पहुंचे तो देखा कि सुनीता देवी नाम की महिला खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। मौके पर उपस्थित उसके पुत्र द्वारा बताया गया कि उसके सौतेले पिता भगवानदास यादव द्वारा चाकू मारकर मेरी माता की हत्या कर दी गई है।सुनीता देवी के पुत्र ने यह भी बताया कि उसके पहले पापा की 08 वर्ष पूर्व मृत्यु के उपरांत मां ने भगवान दास से कोर्ट मैरिज कर ली थी। महिला को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल भिजवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में सुनीता देवी के पुत्र सन्नी द्वारा कोतवाली काशीपुर में भगवानदास के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत कराया गया उन्होंने बताया कि

प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को निर्देश दिए और साथ ही साथ बताया कि शहर की नाकेबंदी की जाए क्योंकि घटना के संबंध में यह जानकारी प्राप्त हुई थी की हत्या करने के उपरांत हत्या आरोपी वहां से थोड़ी देर पहले ही निकल कर भागा था आरोपी की तलाश आसपास के संदिग्ध स्थानों पर ढूंढने पर आरोपी भगवानदास पुत्र ताशचंद निवासी मोहल्ला ओझान थाना काशीपुर को कलश मंडप को जाने वाली सड़क से  रात्रि करीब 1:30 समय गिरफ्तार किया गया आरोपी के खिलाफ धारा 103 (1) बीएनएस के संबंध में गिरफ्तार किया गया,। आरोपी भगवान दास के  द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मृतिका सुनीता देवी उसकी दूसरी पत्नी थी। उसने बताया कि उसकी पहली पानी की मृत्यु हो गई थी।तथा वह जल सस्थान में फिटर के पद पर था मेरी दो-तीन वर्ष पूर्व सेवानिवृत हो गई है उसने बताया कि उसे पत्नी पर शक था कि वह उसके अतिरिक्त किन्हीं अन्य लोगों के संपर्क में रहती है और केवल मेरी संपत्ति पर लालच रखती है क्योंकि मुझे रिटायरमेंट पर अच्छा खासा पैसा मिला था और में अपने जीवनकाल सेवा अवधि में भी काफी संपत्ति जुटा ली थी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी छोटी-छोटी बातों को लेकर आए दिन झगड़ा करती रहती थी तथा उसे बूढ़ा कहने का ताना देती थी जिससे उसके पुरुषत्व को ठेस पुहचती थी जिस कारण उसने तय कर लिया था कि शाम के वक्त जब 8:00 बजे के आसपास सुनीता देवी का पुत्र सन्नी जिम करने चला जाता है उसी वक्त में उसकी हत्या कर दूंगा योजना के मुताबिक वह 8:00 रात्रि के आसपास सुनीता देवी के पास पहुंचा जब वह घर पर सब्जी काट रही थी उसने बताया कि उसने पत्नी सुनीता देवी से प्रेम संबंध बनाने के लिए आग्रह किया था किंतु उसके द्वारा झगड़ा शुरू कर दिया गया योजना के मुताबिक आक्रोशित होकर उसने सुनीता देवी से चाकू छीनकर उसका गला काट दिया इसके बाद वह कर जमीन पर गिर गई और वह मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पुलिस क्षेत्र अधिकारी दीपक सिंह, कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल जोशी,उपनिरीक्षक सौरभ भारती, विपुल जोशी, चंदन सिंह, मनोज धोनी कंचन पंडलिया ,संतोष देवरानी, अपर उप निरीक्षक अजीत सिंह अपर उप निरीक्षक प्रकाश बोरा आदि शामिल रहे।