काशीपुर 9 फरवरी 2025 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिहंनगर के द्वारा वांछित अपराधियों एव वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गये अभियान के क्रम में काशीपुर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मुकदमों में वांछित 5 आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय के द्वारा वारंट जारी होने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। बता दे की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिहंनगर के द्वारा वांछित अपराधियों एव वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर ,क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा भिन्न-भिन्न मामलों में माननीय न्यायालयों से जारी ग़ैर जमानती वारण्टों के अनुपालन में आरोपी अनस पुत्र अफसर अली निवासी गडडा कालोनी काशीपुर,प्रकाश पुत्र हेतराम निवासी बनवारी पेपर मिल के पीछे काशीपुर,काला सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी जगतपुर काशीपुर,आरिफ पुत्र हाजी हनीफ निवासी मदर कालोनी बांसफोड़ान काशीपुर,शोएब उर्फ आलम पुत्र अमजद अली मौ0 महेशपुरा काशीपुर, को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे पुलिस ने माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा, उप निरीक्षक संतोष देवरानी, चंदन सिंह, सौरभ भारती, अपर उप निरीक्षक अजीत सिंह, हेड कांस्टेबल पियूष भट्ट कांस्टेबल अनिल कुमार धीरज कुमार कुलदीप सिंह त्रिभुवन सिंह, आदि शामिल रहे।

सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
महिलाओं ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर महापौर दीपक वाली को रंग लगाकर होली की दी शुभकामनाएं
दिव्यांग बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति से खुश हुए मुख्यमंत्री : उर्वशी दत्त बाली
प्रो गुरमीत सिंह जी को केजीके डिग्री कॉलेज के मुख्य नियंता बनने की बहुत बहुत शुभकामनाएं