January 15, 2025

भाजपा पार्षद प्रत्याशी बलकार सिंह घर घर जाकर जनता से वोट देने की कर रहे हैं अपील

रिपोर्ट-इकरार हुसैन

काशीपुर 15 जनवरी 2025 भाजपा प्रत्याशी बलकार सिंह ने कहा कि वह पूर्व में ग्राम प्रधान रहे जिस समय पर है हेमपुर इस्माइल के ग्राम प्रधान थे उसे समय उनके द्वारा अनेकों कार्य किए गए जिनमें से सबसे बड़ा कार्य क्षेत्र में पानी की टंकी लगवाने का था परंतु निगम क्षेत्र में आने के बाद पानी की टंकी खराब हो गई जिससे आम जनता को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है।काशीपुर। 15 जनवरी 2025 भाजपा पार्षद प्रत्याशी का चुनाव प्रचार दिन प्रतिदिन रफ्तार पकड़ रहा है वह घर-घर जाकर आम जन से भाजपा के पक्ष में मतदान कर उन्हें जीत दिलाने की गुहार लगा रहे हैं। बता दें कि वार्ड नंबर 7 हेमपुर इस्माइल दक्षिणी से भाजपा पार्षद प्रत्याशी बलकार सिंह का चुनाव प्रचार रफ्तार पकड़ रहा है वह घर-घर जाकर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं तो वही जानता भी उन्हें भारी मतों से जिताने की बात कह रही है।

उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें इस बार भाजपा के कमल के फूल पर मोहन लगाकर पार्षद पद पर जिताकर उन्हें प्रशाद बनती है तो वह जनता को विश्वास दिलाते हैं कि जिस तरह से उन्होंने पूर्व में पानी की टंकी लगवाए थे ठीक उसी प्रकार से हर घर नल योजना के अंतर्गत अपने वार्ड में नई पानी की टंकी का प्रस्ताव पास कर कर लोगों को शुद्ध पानी उनके घर तक पहुंचाने का कार्य करूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क टूटी पड़ी है और बहुत सी समस्याएं हैं जिनका उन्हें समाधान करना है। जिसके लिए जनता को उन्हें चुनकर पार्षद बनाना होगा उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आगामी 23 जनवरी को कमल के फूल पर माहौल लगाकर उन्हें पार्षद चुने जिससे कि क्षेत्र का चौतफा विकास हो सके। इस बार जनता ने मेरे चुनाव चिन्ह पुल निशान पर मोहर लगाकर विजय बनाए तो विकास करके एक नया हेमपुर इस्माइल बनाऊंगा