काशीपुर 13 जनवरी 2025 समाज सेवा के प्रति कार्य करने पर अभिनव महिला उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बता दे की 11 जनवरी को पंजाब के लुधियाना में आयोजित आई सीए आर-कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जोन-I, पी ए यू परिसर, लुधियाना,पंजाब के निदेशक देवराम (परविंदर संयोरण) के द्वारा श्रीमती सनमीत कौर को अभिनव महिला उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित किया है। काशीपुर की सामाजिक संस्थान प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति की सीईओ श्रीमती सनमीत कौर को अभिनव महिला उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित किया है।
यह पुरस्कार उत्तराखंड के यू.एस. नगर जिले काशीपुर के सामाजिक संस्था प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति की सीईओ सुश्री सनमीत कौर को उनके उत्कृष्ट योगदान और केवीके यू.एस. नगर के सक्रिय सहयोग से अपने साथी किसानों को अभिनव उद्यमशीलता कौशल की सफल उन्नति प्रदर्शित करने के लिए असाधारण प्रतिबद्धता के सम्मान में दिया गया है।
अभिनव महिला उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद श्रीमती सनमीत कौर ने पुरस्कार मिलने का सारा श्रेय समिति से जुड़े किसानों को तथा संस्था के प्रमुख बलकार सिंह को दिया है उन्होंने कहा कि किसानों के समस्याओं को लेकर श्री बलकार सिंह हमेशा बढ़ चढ़कर किसानों की आवाज को बुलंद करते हैं। और जिस संख्या से किसान भाई उनकी संस्था से जुड़े हुए हैं उन सभी किसान भाइयों का प्यार यूं ही संस्था पर बना रहे सबकी मेहनत के कारण आज वह इस मुकाम तक पहुंची हैं।
सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
रिक्शा यूनियन ने दिया भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली को समर्थन
संदीप सहगल के प्रचार में उमड़ा जन सैलाब प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा पर लगाए आरोप
दीपक बाली की नुक्कड़ सभाओं में भीड़ ने तोडे सारे रिकॉर्ड