January 14, 2025

प्रकाश सिटी की जनता ने संदीप सहगल को मेयर बनाने लगाई मोहर

रिपोर्ट-इकरार हुसैन

काशीपुर: 12 जनवरी 2025 बाजपुर रोड प्रकाश सिटी कॉलोनी में जनसभा के दौरान संदीप सहगल को समर्थन देते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की बात कर रहे हैं । इस दौरान प्रकाश सिटी की जनता ने भी उनसे वादा किया कि वह बनाएंगे। बता दे की। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट ने आज अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ नया आवास विकास एवं सुभाष नगर क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क कर मतदाताओं से आने वाली 23 जनवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग हर हाल में करने और कांग्रेस को वोट देने का आहवान किया।

कांग्रेसी कार्यकर्ता भारी संख्या में एलआईसी आफिस के निकट एकत्रित हुए और चुनाव प्रचार शुरू कर दिया।वार्ड नंबर 13 कवि नगर में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल को एक रुपये के सिक्कों से तोला गया। इस अवसर पर जसपुर विधायक आदेश चौहान, संजय रावल, नरेंद्र राणा, नरेंद्र राजपूत, रविंद्र राजपूत, मास्टर मदन, सचिन बिश्नोई, मोहित चौहान,  मास्टर चंद्रपाल समेत तमाम वार्डवासी मौजूद रहे। इस दौरान संदीप सहगल ने काशीपुर के बहुमुखी विकास का वादा मतदाताओं से किया। साथ ही बताया कि 20 वर्षों में अवरुद्ध काशीपुर के विकास को कांग्रेस ही गति प्रदान कर सकती है। इस दौरान मतदाता पूरी तरह संदीप सहगल के पक्ष में नजर आये। उन्होंने भरपूर स्वागत कर संदीप को मेयर चुनने का वचन दिया। यहां चुनाव प्रचार के उपरांत संदीप सहगल का काफिला शहर की ओर रवाना हुआ। शहर में पुरानी सब्जी मंडी के समीप मौहल्ला खत्रियान स्थित घेर में आयोजित बैठक में संदीप सहगल को भारी सहयोग व समर्थन मिला। संदीप सहगल ने अपना चुनावी विजन मतदाताओं के सामने रखा और बताया कि किस तरह वे काशीपुर का विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर के निचले इलाकों में जलभराव की समस्या को स्थायी रूप से समाप्त करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। मतदाताओं ने खुले मन से संदीप सहगल का स्वागत कर उन्हें भरपूर वोटों से जिताने को आश्वस्त किया। इस दौरान अन्य कांग्रेसियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। आदि मौजूद रहे।